मेरे भारत के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, January 7, 2025

मेरे भारत के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मोहदी का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ "मेरे भारत के लिए युवा"थीम को लेकर ग्राम छिपली में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवकरण सेन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में ग्राम पंचायत छिपली के सरपंच  अंजनी निषाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के शर्मा संकुल समन्वयक मोहदी, हरीराम साहू एवं ग्राम पंचायत छिपली के समस्त पंचायत बॉडी के साथ ही ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे। 


कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पूजन अर्चन से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों ने अपने आशीर्वचन स्वयंसेवकों को प्रदान किये। संकुल समन्वयक आर के शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में अपनी महती भूमिका अदा करता है। संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के अंदर स्व अनुशासन की भावना एवं सेवा परायणता की भावना जागृत करता है। सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी बी एल साहू के नेतृत्व में किया जा रहा है।

Post Bottom Ad