धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी -धमतरी पुलिस अधीक्षक से आज शिकायतकर्ता रत्नेश मिश्रा, रायपुर,विनोद सचदेव-कुरूद ने लिखित शिकायत देते हुवे बताया की रायपुर के एक तथाकथित संत अमनदत्त ठाकुर पिता विकासदत्त ठाकुर, निवासी संतोषी चौक कुशालपुर, द्वारा कुरूद के ग्राम बोदाछापर में एक गौशाला (निरीक्षण एवं जांच उपरांत वहां कुछ भी नहीं पाया गया) चलाई जा रही फर्जी सर्वसाहा गौशाला जिसका संचालन श्री राधाकृष्णालय गुरूबाड़ी कुशालपुर द्वारा किया जाना बताया जाता है। तथाकथित संत अमनदत्त द्वारा अध्यात्म की विरासत नामक एक यू-ट्यूब चैनल संचालित किया जाता है एवं उक्त चैनल के माध्यम से एवं अपने कथा वाचन में इनके द्वारा लगातार गौ सेवा, गौरक्षा एवं जन कल्याण एवं मानव सेवा के नाम पर लोगो को चंदा देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है
एक दानदाता द्वारा इस गौशाला के संचालन पर शंका प्रगट किये जाने पर दिनांक 18.01.2025 को इस गौशाला का निरीक्षण स्थानीय पत्रकारों के साथ जाकर कराया गया। जिसमें यह पाया गया कि वहां पर गौशाला का केवल एक पोस्टर ही लगा था तथा गौशाला जैसी कोई स्थिति वहां नही पायी गई। इस संबंध में यह पाया गया कि गांव के एक स्थानीय व्यक्ति लोमस साहूं के निजी गौठान मे दो-तीन गायों को रखकर एवं एक गौशाला का पोस्टर लगाकर फर्जी गौशाला का संचालन बताया गया जबकि इन गोवंश का भरण-पोषण लोमस साहू द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाता है और लोमस साहू द्वारा पत्रकारों के समक्ष बताया गया कि इन संत के द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता राशि उनको प्रदान नहीं की जाती हैं।

