धमतरी शहर में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब,धर्म की नगरी धमतरी अपराध की नगरी बनती जा रही है- अधिवक्ताशत्रुघ्न सिंह साहू - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, March 28, 2025

धमतरी शहर में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब,धर्म की नगरी धमतरी अपराध की नगरी बनती जा रही है- अधिवक्ताशत्रुघ्न सिंह साहू

धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:-सामाजिक कार्यकर्ता एवं मशहूर अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने शहर में बढ़ते हुए अपराध और अवैध शराब के बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो स्वस्थ समाज के लिए बेहद घातक है, नशे का कारोबार करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को अपने गिरफ्त में ले रहे हैं, नशे की आदि नाबालिक युवा संगीन अपराधों की ओर अग्रसर होते जा रहे है |


यह बेहद शर्मनाक है कि धमतरी जिला मुख्यालय में प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम मध्य प्रदेश से शराब की तस्करी कर कोचियों के द्वारा बेखौफ घर पहुंच सेवा दी जा रही है, इतना ही नहीं कई ढाबों में खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है, जो अधिकारियों-कर्मचारियों के मिली भगत के बिना संभव प्रतीत नही होता है | नशे के कारण सड़क दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या पारिवारिक कलह और लूट की वारदातों जैसे अपराध घटित होती है, यदि नशे का व्यापार ऐसे ही फलता फूलता रहा तो धरम की नगरी धमतरी अपराध की नगरी  बनने मे समय नही लगेगा |


जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की शराब निर्धारित दामों से कम कीमत पर बेची जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है, साथ ही देर रात तक आसानी से नशा उपलब्ध हो जाने से अपराधों में बढ़ोतरी हुई है, जिस पर पुलिस प्रशासन को उचित कार्यवाही करते हुए शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए और नशे के कारोबार को बंद किया जाना चाहिए |

 

Post Bottom Ad