धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- छ. ग. राज्य में भाजपा के कुशासन में शराब खोरी और लुटपाट का माहौल बना हुआ है, वर्तमान भाजपा शासन में 67 नये शराब दुकान खोला जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करने वाले कपटी सरकार शिक्षित युवाओं को शराब के लत में डालकर युवाओं के भविष्य को गडढे में ढकेल रही है। छग के समस्त क्षेत्रों में नशाखोरी और लुटपाट व्याप्त है,
शराब का सेवन एक जटिल सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या है शराब का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्तर पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि या सामाजिक समस्याओं को भी जन्म देता है , कांग्रेस शासन मैं जो भाजपा के लोग हर महीने शराब बंदी के लिए छाती पीट थे आंदोलन करते थे आज वह लोग शराब बंदी पर बोलने को तैयार नहीं है उल्टा प्रदेश में 67 नहीं शराब दुकान खोल रहे हैं प्रदेश में लगातार अपराध का गढ़ बनता जा रहा है या छत्तीसगढ़ से इसका नाम बदलकर अपराध गढ़ कर देना चाहिए मर्डर और चाकू बाजी लूटपाट बलात्कार यह छत्तीसगढ़ में लगभग लगभग आम बात हो गई है भाजपा सरकार की नई शराब दुकान खोलने में व्यस्त है यही है भारतीय जनता पार्टी की चाल चरित्र और दोहरा चरित्र युवाओं को रोजगार देने के बदले अधिक शराब दुकान खोलकर उन्हें शराबी बनाया जा रहा है शराब पिलाया जा रहा है या देखते हुए उनका भविष्य अंधकार में बनाने की साजिश चल रही है और इस सरकार में अपराधियों और सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हुए है सरकार सही समय पर नहीं जगी तो वह दिन भी दूर नहीं जब हमारे शांति प्रिय छत्तीसगढ़ का नाम बदलकर शराबगढ न हो जाए ।
