ग्राम मोंहदी के महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में दी गई शिकायत पर कार्यवाही,20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Monday, May 19, 2025

ग्राम मोंहदी के महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में दी गई शिकायत पर कार्यवाही,20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी:-ग्राम मोंहदी के महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में दी गई शिकायत को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा गंभीरता से लेते हुए,थाना प्रभारी कोअवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

 इसी क्रम में ग्राम मोंहदी के घासीदास चौक में राजेश भोयर   द्वारा अपने घर के बाड़ी में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा जाकर कार्यवाही कर आरोपी राजेश भोयर पिता सोनी भोयर उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम मोंहदी थाना मगरलोड के कब्जे से सफेद दो प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/- रूपये को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड के अप.क्र.73/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

आरोपी का नाम-:राजेश भोयर पिता सोनी भोयर उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम मोंहदी,थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)


संपूर्ण कार्यवाही प्रआर.शांता ध्रुव,आर. कीर्तन सोनकर, गोविंदा घृतलहरे,मआर.त्रिवेणी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad