ग्राम विकास समिति लुगे के अध्यक्ष बने चोखेराम साहू - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 29, 2025

ग्राम विकास समिति लुगे के अध्यक्ष बने चोखेराम साहू


 धनेश्वर बंटी सिन्हा 



धमतरी:- जिले के विकास खण्ड मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुगे में ग्रामीण व्यवस्था में सुधार लाने और गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने गांव के हित मे कार्य करने हेतु नई ग्राम समिति बनाया गया है जिसमें सर्व समिति से चोखेराम साहू को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया है वही सचिव तारेंद्र साहू उपाध्यक्ष यवन सेन,दुदेश्वर साहू,रूपराम साहू खोवाराम ध्रुव सोहन यादव तामेश्वर विश्वकर्मा रोशन निर्मलकर सरंक्षक मनोहर साहू झरियार साहू,द्वारिका सेन श्रीराम,कोमलसिंह,राजाराम साहू,महेश साहू,कोषाध्यक्ष केयूर भूषण साहू सह सचिव नेमीचंद साहू,टुकेश्वर निर्मलकर,दुलेश्वर साहू सलाहकार दुर्गाशंकर,निरजंन साहू,डाहरु राम नेमसिंग यादव,लीलाधर निर्मलकर ,टीकम निर्मलकर, बेनुराम साहू,ओंकार साहू,झाड़ूराम साहू,तीरथ मंडावी,पवन साहू,बलकिशुन साहू,घासीराम साहू,नारायण साहू,कामता साहू,रीपुराम साहू को सर्व सहमति से पदाधिकारी बनाया गया है और समस्त ग्रामीण इनके सदस्य गण रहेंगे।

Post Bottom Ad