नशे की हालत में चला रहा था गाड़ी,रोड के किनारे लगे ठेला एवं गाड़ी को लिया चपेट में - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, June 8, 2025

नशे की हालत में चला रहा था गाड़ी,रोड के किनारे लगे ठेला एवं गाड़ी को लिया चपेट में


 धनेश्वर बंटी सिन्हा 


धमतरी:- 08/06/25 रात्रि 10 बजे के आसपास विंध्ययवासिनी मंदिर के पास एक कार चालक द्वारा नशे की हालत मे ड्राइव कर आसपास रोड किनारे लगे ठेला तथा गाड़ियों को एक्सीडेंट कर दिया था, जिसके कारण वहां पर रोड पर भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो गयी थी,जहाँ धमतरी पुलिस कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए, मौके पर पहुचकर वाहन चालक एवं वाहन के थाना लाया गया एवं चालक प्रेम देवांगन निवासी धमतरी का मुलाहिजा करवाकर,धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट एवं शहर में शांति भंग करने पर प्रतिबंधक धारा  170/125,135 BNSS तहत वैधानिक कार्यवाही कर,वाहन चालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

वाहन चालक-: प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 25 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी ड्रायवरी का काम करता है। 

नीले रंग की टाटा टिगोर वाहन कार क्रमांक CG05AJ5336

वाहन स्वामी कैलाश बक्तानी साकिन ब्राह्मण पारा धमतरी।


मौके पर किसी व्यक्ति को चोट लगने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Post Bottom Ad