पुलिस पेंशनर चले नेकी की राह पर - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, June 26, 2025

पुलिस पेंशनर चले नेकी की राह पर


 धनेश्वर बंटी सिन्हा

  धमतरी:- पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला धमतरी के अध्यक्ष होरीलाल साहू ने बताया कि पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला धमतरी  के द्वारा मकई चौक धमतरी में एक कार्यक्रम पुलिस पेंशनर चले नेकी की राह पर इस कार्यक्रम के तहत धमतरी शहर के श्रम वीर भाइयों बहनों को  बरसात को देखते हुए छाता तथा कपड़ों का वितरण कार्यक्रम रखा गया था  कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से लक्ष्मण हिंदुजा गणेश राव पवार जी भूपेंद्र शाह जी हमारे संगठन के संरक्षक श्री सुभाष चंद्र चौधरी श्री आर के एस सिंधु महेंद्र सिंह ठाकुर  जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू उपाध्यक्ष अनिल सालुंके संगठन मंत्री शत्रुघ्न पांडे कोषाध्यक्ष अनिल केसरवानी महासचिव संतोष कुमार साहू विशे सिंह कंवर बृजमोहन गड़ेवाल राधा रमन पांडे भानु प्रताप ठाकुर आर के साहू टी आर नागवंशी उमेश शुक्ला रमेश साहू मदन दीवान के सहयोग से किया गया पुलिस पेंशनर  संगठन वर्ष2022 से सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारियों संगठित  कर  रचनात्मक कार्यक्रम करते आ रहा है जो सेवा के साथ भी और सेवा के बाद भी सेवा और सम्मान मूल उद्देश्य है हम जब नौकरी में थे तो देश भक्ति किया सेवानिवृत्ति के बाद जो कर रहे हैं वह जन सेवा है धमतरी शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं जिनका देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है इन्हें भूलना देश की विकास को रोकना होगा जिन्हें हम श्रम वीर कहते हैं इन श्रम वीरों  का सम्मान करना हम बुद्ध जीवियों का काम है हमारा काम सेवा के साथ सम्मान करना भी है इसलिए आज श्रम वीरों का सम्मान करने  छाता 200 नग एवं 300 नग अच्छी कंडीशन के कपड़ा पैंट शर्ट टी-शर्ट साड़ियां स्वेटर जैकेट बहुत सारे कपड़ा जो हम सब के उपयोग में आता है इन्हें एकत्रित कर इन श्रम वीरों भाइयों बहनों को वितरण किया गया पूर्व में भी हमारे संगठन के द्वारा इन्हीं श्रम वीरों को कपड़ा वितरण कंबल वितरण भी किया गया है हमारा संगठन नए-नए रचनात्मक कार्यक्रम करते आ रहा है बरसात के मौसम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रतिवर्ष करते हैं इस वर्ष भी बृहद रूप में मां के नाम पर एक वृक्ष सभी पेंशनर साथी लगाएंगे पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश देंगे

Post Bottom Ad