धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 16/07/2025:- जिले के S P साहब एक तरफ पूरे जिले मे हो रहे असामाजिक कार्य जुआ, सट्टा,अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार सभी थानों को निर्देश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मगरलोड थाना क्षेत्र में इन दिनों ताश के 52 पत्ती का खेल ने अपना जादू चलाए हुवे है।
जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में बना हुआ है।
ज्ञात होगी विशाखापट्टनम भारतमाला रोड जो बड़े शहरों से होकर जंगलों से होते हुवे गुजर रहा है, जिसका सीधा फायदा जुवे के सौदागर उठा रहे हैं।
हमारे विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि मोहदी , बोदलबाहरा,राजपुर, पहांदा,के जंगलों में इन दिनों जुवे का खेल चल रहा है, जहां अपनी किस्मत आजमाने जिले के साथ-साथ अन्य जिले के लोग दूर दूर से पहुंच रहे हैं और यह 52 पत्ती का खेल काफी दिनों से चल रहा है।
महफिल सज गई है लेकिन मगरलोड थाना पुलिस की हाथ अब तक जुआरियों तक नहीं पहुंच पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
कुछ दिनों पहले साइबर सेल द्वारा मगरलोड में जुवे की कारवाही की गई थी जिसमें बड़ी मछली पुलिस की पकड़ से दूर रहे और छोटे मछली जाल में फंस गए थे यहां चर्चा अब आम होने लगी है।
