महाविद्यालयों में मनमाने शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई का विरोध, कण्डेल कॉलेज प्रशासन को सौंपे पत्र - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

महाविद्यालयों में मनमाने शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई का विरोध, कण्डेल कॉलेज प्रशासन को सौंपे पत्र


धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी16/07/2025:- शासकीय नवीन महाविद्यालय कण्डेल में सत्र 2025-26 के लिए जनभागीदारी एवं अशासकीय मदों में की गई मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  (NSUI) ने मोर्चा खोलते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपे है।पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस वर्ष जनभागीदारी शुल्क ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है, जबकि अशासकीय शुल्क में भी ₹800-900 से बढ़ाकर ₹1000 से अधिक कर दिया गया है, जो कि पूर्णतः अविवेकपूर्ण और छात्र विरोधी है।एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन  ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों से आते हैं। ऐसे में फीस में की गई यह बढ़ोतरी छात्रों की पढ़ाई के अधिकार पर सीधा हमला है।

एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से जनभागीदारी समिति और कॉलेज स्टाफ की संयुक्त बैठक बुलाकर फीस में तत्काल संशोधन की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह भी कहा गया कि जब तक जिले के सभी कॉलेजों में राहत नहीं मिलती, तब तक “बस्ता खाली - जेब खाली, छात्र अधिकार आंदोलन” चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

एनएसयूआई ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक महाविद्यालय की बात नहीं है – जिले के कई कॉलेजों स्कूलों में, पुस्तक वितरण, फीस वृद्धि, शिक्षक की कमी जैसे गंभीर मुद्दे हैं, और अब छात्र चुप नहीं बैठेंगे।


एनएसयूआई की प्रमुख माँगें


मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि पर तत्काल रोक

जनभागीदारी शुल्क को पूर्ववत ₹500 पर लाया जाए

अशासकीय शुल्कों की समीक्षा कर उन्हें न्यूनतम किया जाए

फीस निर्धारण में पारदर्शिता लाई जाए और छात्रों को विश्वास में लिया जाए


एनएसयूआई ने यह भी कहा कि प्रशासन ने यदि छात्रों की बात को अनसुना किया, तो आने वाले दिनों में कॉलेजों के बाहर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Post Bottom Ad