प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड की अभिनव पहल,रक्तदान महा अभियान संपन्न,58 लोगो ने किया रक्तदान - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, August 24, 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड की अभिनव पहल,रक्तदान महा अभियान संपन्न,58 लोगो ने किया रक्तदान


 संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राज योगिनी दादी प्रकाशमणि के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान महा अभियान का आयोजन


धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी/मगरलोड 25/08/2025:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र मगरलोड के तत्वाधान में विश्व बंधुत्व दिवस एवं संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राज योगिनी दादी प्रकाशमणि के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान महा अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सेवा केंद्र मगरलोड के समर्पित भाई बहनों के अतिरिक्त विकासखंड के अन्य भाई बहनों ने भी रक्तदान महा अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई । कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा केंद्र संचालिका राज योगिनी अखिलेश दीदी , मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद नगरपंचायत मगरलोड सुरेश साहू  , विशिष्ट अतिथि खिलावन साहू पार्षद,लोमसिंह साहू पार्षद प्रतिनिधि, डा० शारदा ठाकुर बी एम ओ मगरलोड, डॉ0 प्राची साहू मेडिकल ऑफिसर मगरलोड , मनोज पटेल बी पी एम , उमाकांत वैद्य लैब टेक्नोलॉजिस्ट, सोहन लाल यारदा लैब असिस्टेंट धमतरी, तरुण साहू,डिलेश्वर साहू, तामेश्वर साहू , श्रीमती तेजेश्वरी साहू लैब टेक्नोलॉजिस्ट मगरलोड, प्रोफेशनल ब्लड डोनर विक्की साहू नवागांव खिसोरा, डाकवर साहू कांग्रेस प्रतिनिधि के कर-कमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । बी एम ओ ठाकुर ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन के लिए एक महादान है । इससे नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण बहुत तेजी से होता है व शरीर स्वस्थ एवं हल्का महसूस होता है । अतः पात्र व्यक्तियों को रक्तदान हेतु जरूर आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है ऐसी मानसिकता एक भ्रांति है । रक्तदान महाअभियान का यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में ब्रह्माकुमारीज की ओर से एक साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के साथ-साथ संस्था का नाम *गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* में लाना भी है । रक्तदान महाअभियान के इस कड़ी में प्रमुख रूप से खिलावन साहू सेवानिवृत्ति आर्मीी पाार्षद , शैलेंद्र पारीक व्याख्याता खैरझिटी , जयंत भाई, मनोज पटेल, टिंकू,संतोष ,देवानंद टेपचंद,बी के देवी बहन, देवेश भाई, डेविस भाई सहित कुल 58 भाई-बहनों ने अपना रक्तदान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । संस्था की ओर से सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं को सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया ।


 सेवा केंद्र संचालिका अखिलेश दीदी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी भाई बहनों एवं रक्तदान कर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया व इस भागमभाग की दुनिया में मन की शांति एवं स्थिरता के लिए राजयोग मेडिटेशन सीखने हेतू सेवा केंद्र में आने की अपील भी किए हैं ।

Post Bottom Ad