धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- 24/08/2025:- मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में महिला कमांडो एवं पुलिस विभाग का बैठक 22अगस्त 2025 को संपन्न हुआ।कुरूद एस डी ओ पी रागनी मिश्रा द्वारा महिला कमांडो के महिलाओं को आत्मरक्षा वा ग्राम मे शांति व्यवस्था बनाए रखने की जानकारी दी, तथा असामाजिक तत्व के व्यक्तियों से कैसे निपटना है उसके बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से नारायण साहू सरपंच महिला कमांडो अध्यक्ष - पुरईंन साहू ,उपाध्यक्ष निर्मला साहू, सचिव टिकेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष गणेश्वरी साहू ,युवा सगठन अध्यक्ष तुलेश पटेल ,ग्रामीण विकास समिति सचिव थानेश्वर साहू , टीकम साहू, गुलाब साहू, मिलन साहू, रीतिक दास, पुष्कर साहू, रवि यादव, छत्रपाल साहू, मेष कुमार, किशन साहू, रेखा यादव , लकेशवरी साहू ,अमीरता निषाद, राजिम साहू , सोनई ध्रुव, रेखा पटेल, महेश्वरी दीवान , ओमकुमारी, अड़ारन, उर्मिला ,भारती, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
