धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी मगरलोड 18/08/2025:- मगरलोड जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दूधवारा के स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों का एक से बढ़कर एक अनोखा प्रदर्शन रहा।
बच्चों के इस अनोखे प्रदर्शन को देख ग्रामीण तथा उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अच्छे नंबरों से पास होने वाली विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत सरपंच द्रोण कुमार गायकवाड़
द्वारा सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि 15 अगस्त के दिन मगरलोड में क्षेत्र में बारिश की वजह से कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाया था, दुधवारा के विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने ग्रामीण के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों की भीड़ कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक रहा।
