प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय मगरलोड के बहनों ने बांधी राखी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, August 8, 2025

प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय मगरलोड के बहनों ने बांधी राखी


 धमतरी मगरलोड 09/08/2025:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मगरलोड के द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों के द्वारा स्नेह की डोरी रक्षा सूत्र बांधा गया।

ब्रह्माकुमारी देवबत्ती बहन एवं ब्रह्माकुमारी तनु बहन ने सभी भाइयों का परिचय देते हुए रक्षा सूत्र बांधे एवं बधाइयां दी ।

उन्होंने कहा कि हम सभी एक परमात्मा के संतान आपस में भाई-बहन है ।

हमें प्रेम से परमात्मा रहना सिखलाते हैं अतः यह प्रेम   स्नेह की डोरी हमें एक दूसरे से बांधे रखती है।

ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा  थाना प्रभारी मगरलोड उनके स्टॉप एवं वन विभाग उत्तर उत्तर सिंगपुर मोहदी रेंजर पंचराम साहू ,उनके स्टॉप नायाब तहसीलदार दीपेंद्र पटेल जी , एसबीआई बैंक मैनेजर एवं स्टाफ , बैंक ऑफ़ बड़ौदा मैनेजर एवं स्टाफ ,  गैलेक्सी स्कूल प्राचार्य स्टॉप, ग्रामीण बैंक के मैनेजर एवं स्टाफ कान्हा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को राखी बांधते हुए बधाइयां दी।

Post Bottom Ad