करेली छोटी में साइकिल वितरण,साइकिल से मिलेगी रफ्तार,समय पर स्कूल पहुंचेगी बिटिया रानी - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, September 26, 2025

करेली छोटी में साइकिल वितरण,साइकिल से मिलेगी रफ्तार,समय पर स्कूल पहुंचेगी बिटिया रानी

धनेश्वर बंटी सिन्हा



 धमतरी 27/09/2025 मगरलोड विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली छोटी में 26 सितंबर को  छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना,निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 30 पात्र बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परमेश्वर साहू  सरपंच ग्राम पंचायत करेली छोटी एवं विधायक प्रतिनिधि  प्रेमाराम साहू जी थे। उन्होंने बताया कि साइकिल मिलने से छात्राओं का विद्यालय तक आने जाने का समय और परिश्रम दोनों की बचत होगी तथा उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी । इस कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सुकलाल प्रजापति, प्राचार्य एन के साहू ने साइकिल प्राप्त किये सभी बच्चों को बधाई दी । कार्यक्रम में  व्याख्याता वाय के बनपेला, आर अग्रवाल , एम एस कपूर , एन आर मोहिते, जे के नाग, डी के बंजारे , जी आर निषाद , एल एन साहू , के के तंबोली , विज्ञान सहायक शिक्षक उमेश्वर साहू , वोमिका सेन एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम प्रभारी एकता प्रजापति , केके धृतलहरे, सत्यवती नेताम , धरम नेताम, चिंता राम साहू उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad