धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी मगरलोड 15/11/2025 :- 1 नम्बर 2025 को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य को निर्माण हुए 25 वर्ष हो गए जिसको पुरे राज्य में रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग द्वारा 10 नवम्बर से 14 नवम्बर राज्योत्सव मनाया जा रहा है, इसी तारतम्य में धमतरी जिले के शासकीय आई टी आई में मगरलोड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता , चित्रकारी एवमं मॉडल प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे आई टी आई के प्रशिक्षणार्थी ने बढ़ चढ़ कर राज्योत्सव में सम्मिलित हुए। रंगोली प्रतियोगिता में ट्रेड फिटर से कुमारी निकिता एवं ऐश कुमारी प्रथम एवम काजल साहू , झरना ने द्वितीय स्थान , चित्रकारी में कुमारी वासिनी एवं मोनिका ने प्रथम दुष्यंत कुमार एवं संजय ने द्वितीय , नृत्य में विकास कुमार सामूहिक गीत में काजल , दुर्गेश्वरी और हेमा ने प्रथम , वाद्य यंत्र में खुमेश्वर तथा मॉडल प्रदर्शनी में ऋषि , केशव और किशन प्रथम स्थान पर रहे ।
संस्था प्रमुख व अधीक्षक सुश्री भानुमति ठाकुर ने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ की विगत 25 वर्षों की उपलब्धि एवम आगामी वर्षो में कौशल विकास से छत्तीसगढ़ को एक सशक्त राज्य बनाने पर जोर दिया और प्रशिक्षणार्थी के राज्योत्सव कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से सम्मिलित होने पर भूरि भूरि प्रशंसा किये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । राज्योत्सव कार्यक्रम में संस्थान के प्रक्षिकण अधिकारी महेश सिंहा , सुशील देवांगन , वोसिन मैडम , नंदिनी साहू , गोपीचंद सिंहा , तुषार भट्ट , हरिराम मरकाम , शेखर सिंहा और लिपिक ठाकुर राम का विशेष सहयोग रहा ।


