धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 08/11/2025:- धमतरी में पहली बार मुंबई के सुप्रसिद्ध इलिजारोव एक्सपर्ट डॉक्टर अजीत चालक का आगमन धमतरी के श्री राम मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में हुआ है।
इलिजारोव एक्सपर्ट्स मुंबई से धमतरी श्री राम मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अपनी सेवाएं देने पहुंचे हुवे है।
डॉ. गौरव साहू,एम.बी.बी.एस., एम.एस. आर्थोपेडिक्स,डॉ. अजीत चालाक, इलिजारोव एक्सपर्ट मुम्बई से धमतरी पहुंचकर मरीजों को सेवाद दे रहे है।
बच्चों एवं जवानों का जन्मजात टेढें पैरो का सफल ईलाज,पोलियो पेशेंट का ऑपरेशन,पुनरावर्ती, अवशिष्ट और उपेक्षित क्लबफुट का उपचार,इलिजारोव द्वारा हड्डी के संक्रमित नॉनयूनियन का ईलाज ।
इलिजारोव तकनीक से अंगो की लंबाई बढ़ाने एवं सीधा करने का सफल ईलाज के साथ साथ,इलिजारोव तकनीक से शरीर की लंबाई में 18% तक बढ़ोतरी की जा सकती है।
श्री राम मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल का पहुंचने के लिए आपको,आमातालाब मोड़, सेंट मेरी स्कूल के पास, रुद्री रोड, धमतरी पर स्थित है।
संपर्क : 8878877978, 8871084147



