शिक्षकों के साथ पालक भी निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी।।हमर लईका हमर जिम्मेदारी।। - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Wednesday, December 3, 2025

शिक्षकों के साथ पालक भी निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी।।हमर लईका हमर जिम्मेदारी।।


 धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 03/12/2025:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड में  पेरेंट्स काउंसलिंग प्रोग्राम "हमर लईका हमर जिम्मेदारी" का आयोजन किया गया. इसमें अध्यनरत विद्यार्थियों के पालकों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों, गणमान्य नागरिकों एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. परंपरा अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा विद्यालयीन बच्चों के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के मधुर गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वि पी चंद्रा शिक्षाविद, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर एवं जोहन नेताम सहायक प्राध्यापक डाइट नगरी थे. कार्यक्रम के आधार वक्तव्य एवं स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य आत्माराम साहू ने कहा कि शासकीय स्कूल के पालकों को जागरूक होने की आवश्यकता है. कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों को विद्यालय में एडमिशन करा देने तक को अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.आगे  विद्यालय के ऊपर छोड़ दिया जाता है. इसी मानसिकता को  बदलने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.।


आमंत्रित जोहन नेताम जी ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ विशेषता होती है. उनको पहचानने की आवश्यकता है. बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण की जिम्मेदारी सर्व प्रथम माता पिता की है. उन्होंने एक चोर की कहानी के माध्यम से उपस्थित माताओं को प्रेरित किया. इस अवसर पर लोकेश साहू पूर्व जनपद सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भरदा ने शैक्षणिक   वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अपने गांव में किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वी पी चंद्रा ने बच्चों एवं पालकों से संवाद शैली में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच हमें आगे बढ़ने से रोकती है. बाज तथा मुर्गी के बच्चे की कहानी के माध्यम से सोच को सकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित किया.हर मां बच्चों के लिए प्रथम गुरु होती है. वह अपने संतान को महान बना सकती है. दुनिया को वल्ब की रोशनी देने वाले महान वैज्ञानिक थामस अलवा एडीशन की कहानी बताते हुए उनकी आँखें भर आई. शिक्षा त्रिकोणीय प्रक्रिया है. बालक, पालक और शिक्षक तीनों का समन्वय ही शिक्षा में सुधार ला सकता है. शिक्षक ठान ले तो शत प्रतिशत रिजल्ट लाना बड़ी बात नहीं है.पालकों को आह्वान करते हुए कहा कि हमारी असली दौलत हमारे बच्चे हैं. जितनी चिंता और देख भाल एक किसान अपने खेती बाड़ी का करता है उससे ज्यादा अपने बच्चों की करनी चाहिए. खेती बिगड़ जाए तो अगले बार उसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है लेकिन बच्चे बिगड़ जाए तो तो उसकी भरपाई जीवन भर नहीं किया जा सकता. शिक्षकों के लिए कहा कि जो विद्यालय अपने खुद के बच्चों का भला चाहते हैं वो पहले अपने स्कूल के बच्चों के लिए समर्पित होकर काम करें. कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल जी ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने प्रत्येक बच्चे एवं शिक्षकों को ब्लू प्रिंट के आधार पर परीक्षा की तैयारी कराने पर जोर दिया.

       विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने आकर्षक व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए. 26 अक्टूबर को संपन्न  पूर्व विद्यार्थियों के महासम्मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दोनों वक्ताओं बी पी चंद्रा एवं जोहन नेताम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल जी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष ध्रुव को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए  अतिथियों पालको एवं विद्यालयीन बच्चों को तुमनचंद साहू रंजिता साहू द्वारा 2 केरेट मीठे अमरुद स्वल्पाहार के साथ परोसे गए.स्वाभाव से परोपकारी एवं उदारमना इस साहू दम्पत्ति ने जनवरी माह में होने वाले स्वामी आत्मानन्द विद्यालय सिंगपुर के पूर्व विद्यार्थियों के महासम्मेलन में आलू बड़ी की सब्जी खिलाने के लिए 24 नग रखिया का दान किया. यह एक अनूठा दान है. कार्यक्रम में बी आर सी टामेश्वर ठाकुर, ग्राम भरदा के रंगकर्मी दुलार सिंह साहू, गीता राम साहू, पुनीत राम साहू, डॉक्टर केशव राम साहू, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष मंसाराम साहू, शिक्षाविद विषय लाल साहू, तुलाराम टंडन, पोखन साहू,कमलेश मारकंडे, लोमन यादव,निर्मला साहू, पूर्व विद्यार्थी विनोद अग्रवाल, रोमन साहू, प्रमोद साहू,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रुक्मणी सिन्हा, पार्षद तीजेश्वरी लोम सिह साहू, व्याख्याता सियाराम कुर्रे, मिथिलेश सिंह, लवेश कुमार गुप्ता, विकास कंवर,लक्ष्मी नाथ साहू, रामेश्वर साहू,भॊजपाल साहू, मनीषा नवरंग, विद्या निषाद, संकुल समन्वयक मेष राम सेन, प्रवेश ठाकुर, गीतांजलि साहू, दुर्गा ध्रुव,अर्चना सोनबर्षा, चंद्रिका ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में पालकगण शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हेमंत रजक ने किया.

Post Bottom Ad