बाबूओं की कारगुजारियों के कारण EDUCATION DEPARTMENT सुर्खियों पर,संतान पालन अवकाश स्वीकृत करने के बदले पैसे की मांग - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Thursday, December 18, 2025

बाबूओं की कारगुजारियों के कारण EDUCATION DEPARTMENT सुर्खियों पर,संतान पालन अवकाश स्वीकृत करने के बदले पैसे की मांग


धनेश्वर बंटी सिन्हा

 बिलासपुर 18/12/2025:- विकासखंड शिक्षा कार्यालय बिल्हा इन दिनों बाबूओं की कारगुजारियों के कारण सुर्खियों में है। मेडिकल बिल भुगतान के नाम पर दो साल से फाइल दबाकर रखने और कथित उगाही से जुड़े ऑडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर विजय टांडे ने सख्त रुख अपनाते हुए दो बाबूओं को निलंबित कर दिया है।सहायक ग्रेड -2 अनुपम शुक्ला के साथ ही बिल शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड-3 शिल्पा शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर यह साफ संकेत दिया गया है कि अब स्कूल शिक्षा विभाग में बाबू शाही की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवरी खुर्द की शिक्षिका अर्चना मिश्रा की शिकायत के बाद हुई यह कार्रवाई विभाग के भीतर लंबे समय से चल रहे गंदे खेल पर अब तक की सबसे ठोस चोट मानी जा रही है।

लेकिन मामला यहीं थमता नजर नहीं आ रहा। मेडिकल बिल प्रकरण की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि बीईओ बिल्हा कार्यालय की स्थापना/एलबी शाखा से एक और गंभीर आरोप सामने आ गया। बाबू तरुण कर्ष पर संतान पालन अवकाश स्वीकृत करने के बदले साढ़े चार हजार रुपये की मांग करने का आरोप है। पीड़ित महिला शिक्षिका शिक्षक नेताओं के साथ सीधे बीईओ कार्यालय पहुंची थी और लिखित शिकायत देकर कहा कि छुट्टी के लिए पहले पैसे की मांग की गई।

सर्व शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि बाबू तरुण कर्ष पर पैसा लेकर छुट्टी स्वीकृत करने, फाइलें दबाकर वसूली करने और महिला शिक्षकों से बदतमीजी करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। शिक्षक नेताओं ने इसे व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि पूरे स्कूल शिक्षा विभाग की छवि से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए उसे तत्काल वित्तीय और स्थापना जैसे संवेदनशील प्रभारों से हटाने की मांग की है।

Post Bottom Ad