धौराभांठा हेल्थ वेलनेस सेंटर में मोतियाबिंद ऑपरेशन पश्चात फालोअप जांच की गई
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी:- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए डूमरपाली से सुखपाल साहू बिशाखा बाई पटेल ,पार्वती पटेल ,दुलारी पटेल, कपालफोड़ी से सोनाबाई साहू, गाड़ाडीह से गोदावरी देवदाश को आपरेशन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा से धमतरी जिला चिकित्सालय भेजा गया था।
जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन पश्चात देवेंद्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा दिनांक 19 अप्रैल को फाँलोअप जांच करके हेल्थ वेलनेस सेंटर धौराभांठा से निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई ।
साहू ने बताया कि मोतियाबिंद कोई बीमारी नहीं है यह तो उम्र के पड़ाव में होने वाली प्रकिया है जिसमें उम्र के हिसाब से लेंस में सफेदी आ जाती हैं जिसका उपचार लेंस प्रत्यारोपण करने से आंखों की रोशनी वापिस आ जाती हैं जो कि जिला चिकित्सालय धमतरी में निःशुल्क आपरेशन हमेशा होता है देवेन्द्र कुमार साहू जी के द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार लोगों क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये जा रहा है जिससे कि लोगों में अंधत्व को रोका जा सके।
ऊपरोक्त कार्य में स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ वेलनेस सेंटर धौराभाठा से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितेश साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हरीशंकर साहू, सावित्री नामदेव, डूमरपाली मितानिन नारायणी साहू का विशेष सहयोग रहा।
