सावधान:- अगर सोने चांदी चमकाने वाली महिलाएं आपके घर में जाते हैं तो रहिए अलर्ट - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, June 4, 2024

सावधान:- अगर सोने चांदी चमकाने वाली महिलाएं आपके घर में जाते हैं तो रहिए अलर्ट

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 धमतरी:- धमतरी पुलिस द्वारा आम जनता से अपील करते हुए अलर्ट करना चाहती है कि अनजान महिलाओं द्वारा बर्तन, सोने, चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर गांव के घरों में जाकर महिलाएं से सोने, चांदी चमकाने के लिए आभूषण लेकर फरार हो जा रहे हैं l 

ऐसे अनजान महिलाओं के गिरोह द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है l ऐसे महिलाओं,ठगो से सावधान रहें l किसी भीअनजान व्यक्ति, महिलाओं को घर में ना घुसायें।

"सावधान रहे,सतर्क रहें" 


धमतरी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर


कल थाना भखारा क्षेत्र के दो गावों में बर्तन,सोने,चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी किये जाने के दो मामलों में 02 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गए हैं।

Post Bottom Ad