मगरलोड जनपद के अंतर्गत सिंगपुर में शासन आपके द्वार की शुरुआत,योजना की लाभ दिलवाने सरकारी अधिकारी पहुंचेंगे लोगो के बीच,आपके पंचायत में कब लगेगी यह शिविर देखे पूरी लिस्ट... - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Sunday, November 30, 2025

मगरलोड जनपद के अंतर्गत सिंगपुर में शासन आपके द्वार की शुरुआत,योजना की लाभ दिलवाने सरकारी अधिकारी पहुंचेंगे लोगो के बीच,आपके पंचायत में कब लगेगी यह शिविर देखे पूरी लिस्ट...


 धनेश्वर बंटी सिन्हा


धमतरी 01/12/2025:- शासन आपके द्वार" या "आपकी योजना, का उद्देश्य नागरिकों तक सीधे पहुंचकर योजनाओं के लाभ पहुंचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। 

इस कार्यक्रम के तहत मगरलोड जनपद पंचायत के  अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों में कलस्टर वार कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर से किया जा रहा है।सरकार आपके द्वार की शुरुआत ग्राम पंचायत सिंगपुर से किया जा रहा है,जिसमें सम्मिलित पंचायत सिंगपुर, मुड़केरा, भण्डारवाडी, और बिरझूली सम्मिलित है।

इस योजना के लाभ दिलवाने सरकारी अधिकारी सीधे आम जनता से जुड़ेंगे और  लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास करेंगे।


मुख्य उद्देश्य

 ज़रूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें उनका हक दिलाना।

आयोजन

पूरे राज्य में शिविरों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जहाँ अधिकारियों की टीम लोगों के बीच पहुंचेगी।

शासन आपके द्वारा कार्य

आम जनता की समस्याओं का समाधान करना।

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करना।

लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना। 

मगरलोड जनपद के अंतर्गत किस किस पंचायत में कब लगेगी यह शिविर देखे पूरी लिस्ट...


Post Bottom Ad