धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी /01 दिसंबर 2025:- एसपी धमतरी के निर्देश पर नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही - 2.4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व मोबाइल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार*
सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही - हेरोइन (चिट्टा)बेचने में शामिल दो और आरोपियों को जेल भेजा गया
आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
एसपी धमतरी के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत धमतरी पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने सुन्दरगंज वार्ड स्थित डागा धर्मशाला के पास हेरोइन (चिट्टा) की अवैध बिक्री करते दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है।
सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी मोहम्मद शाहिर खत्री एवं मंदीप सिंह अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचते पाए गए। दोनों के कब्जे से कुल 2.4 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत लगभग 48,000/- , बरामद की गई। इसके साथ ही मौके से सिल्वर फॉयल, नगदी 30, एक लाईटर, तथा दो मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20,000/- रूपये) समेत कुल 68,030/- का माल जप्त किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में
अपराध क्र. 315/25
धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट
के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपीगण का विवरण
(1) मोहम्मद शाहिर खत्री, पिता इकबाल खत्री, उम्र 21 वर्ष
निवास – सुन्दरगंज वार्ड, धमतरी
थाना – सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
(2) मंदीप सिंह, पिता सुकदेव सिंह, उम्र 32 वर्ष
निवासी - सुन्दरगंज वार्ड, धमतरी
थाना - सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र उर्फ निखिल निर्मलकर एवं खिलेश उर्फ सोनू देवांगन के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान प्राप्त तथ्यों और पूछताछ से मिले ठोस सुरागों के आधार पर इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
उनके कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) कीमत लगभग 15,000 रुपये, दो मोबाइल फोन (27,000 रुपये), बिक्री रकम 5,500 रुपये, सिल्वर फाइल पेपर, रेपर, लाईटर तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जप्त की थी।
जप्त कुल संपत्ति की कीमत लगभग 48,000 रुपये है।
एसपी धमतरी के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में नशे के अवैध व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सतर्क रहते हुए निरंतर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों के विरुद्ध कड़ी और लगातार कार्यवाही की जा रही है।
