धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 02/12/2025:- धमतरी जिले में प्रशासन की पहल से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किया गया है।
पायलट प्रोजेक्ट शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
इस शिविर के माध्यम से नागरिकों तक सीधे पहुंचकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
धमतरी जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा जिला सीईओ रोमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मगरलोड जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सिंगपुर में 1 दिसंबर को शिवर लगाया गया था।
जिसमें सम्मिलित पंचायत सिंगपुर, मुड़केरा, भण्डारवाडी, और बिरझूली के लोग अपनी मांगों और समस्या को लेकर पहुंचे हुवे थे।
पायलेट प्रोजेक्ट शिविर में ग्राम पंचायत सिंगपुर (सेक्टर) अन्तर्गत कुल 19 आवेदन प्राप्त हुवे।
धमतरी जिला प्रशासन का उद्देश्य
पायलट प्रोजेक्ट शिविर में 29 प्रकार के डिजिटल कार्यों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और अपनी समस्याओं का निदान व इस योजना के महत्व को गोल भली भांति जाने धमतरी जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
