धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी मगरलोड 06/12/2025:-जनपद पंचायत मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतिमपुर में विभिन्न विकाश कार्यों का भूमिपूजन किया गया,जिसमें रंग मंच के लिए विधायक मद से 4 लाख,मुरूम कार्य हेतु जिला पंचायत मद सभापति मीना डेमू साहू 4 लाख और 2 लाख रूपये नाली मरम्मत कराने जनपद पंचायत मगरलोड सभापति सरिता रंजीत कश्यप द्वारा अपने मद से ग्राम पंचायत मोतिमपुर को विकास कार्यों के लिए दिया गया।
इन तीनों विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीना डेमू साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी,सरिता रंजीत कश्यप सभापति जनपद पंचायत मगरलोड,सरपंच खिलेश्वरी हेमलाल साहू,सचिव चंद्रहास साहू,चुम्मन लाल साहू उपसरपंच,नंदनी साहू पंच,तुलसी साहू,यशोदा साहू,शांति कुर्रे, हिराऊ मांडे,नारायण साहू,गोवर्धन लाल मांडे,हीरा डहरिया,राम प्रसाद यादव,नूतन धृतलहरे,अर्जुन लाल साहू के साथ साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।

