अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सच्चा पत्र प्रदर्शक हमारे गुरु हैं - newschakravyuh.in

Breaking

Home Top Ad

Friday, September 6, 2024

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सच्चा पत्र प्रदर्शक हमारे गुरु हैं


धनेश्वर बंटी सिन्हा


 धमतरी:- शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय भोथली में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विद्यालयों में आकर्षण गुब्बारे व फूलों से सजावट की गई थी प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके व  रासेयों कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व सभी स्टाफ का फूल माला व गुलाल टीका लगाकर स्वागत किया गया ।मां सरस्वती के पूजन अर्चन व स्वागत गीत के पश्चात विभिन्न प्रश्नों व सवालों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर शिक्षकों द्वारा अपना मंतव्य व उद्बबोधन बच्चों को दिया गया। तथा शिक्षक दिवस के महत्व को बताया गया कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह  जलकर औरों को प्रकाशित करता है भटके हुए विद्यार्थियों को सही मार्ग बताता है तथा उनका भविष्य उज्जवल बनाता है समस्त शिक्षकों को पेन श्रीफल गुलदस्ता से सम्मानित किया गया ।विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपने सदभावना व गीत कविता ,निबंध के माध्यम से वाचन किया ।इस अवसर पर प्राचार्य एस, रामटेके, व्याख्याता एल एन साहू , जी पी साहू, राकेश कुमार साहू ,धनंजय सोनकर ,लक्ष्मी नाथ शांडिल्य, दीप्ति शुक्ला, रेखा देहारी, स्वाती शोरी ,महेंद्र साहू, विनोद  ध्रुव ,डोमन ध्रुव, गोविंद सिंन्हा, गोपेश कुमार साहू ,किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखनतीन, उमाकांत साहू, राहुल सोनकर आदि का भी सम्मान  कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन युक्ति साहू व प्रियंका साहू ने किया। बच्चों का शिक्षकों के प्रति स्नेह, आदर व सम्मान सबको भाव विभोर कर दिया।

Post Bottom Ad